AUSvENG: स्टीव स्मिथ सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 6000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया और गैरी सोबर्स के साथ सबसे तेज छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सोबर्स और स्मिथ दोनों ने 6000 टेस्ट रन बनाने के लिए 111 पारियां खेली है। पहले स्थान पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं, उन्होंने 68 पारियां खेल हुए यह कारनामा किया था।

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट की पहली पारी में 26वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। अपने करियर में अब तक 61 टेस्ट खेल चुके स्मिथ को इस कीर्तिमान के बाद मैदान पर उपास्थित 44 हजार दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूँज उठा।

मौजूदा एशेज सीरीज में स्मिथ के बल्ले से काफी रन निकले हैं। 8 पारियों में उन्होंने 648 रन बनाए हैं, इसमें 2 नाबाद शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। उनकी औसत भी 162 की रही है। स्मिथ की इस फॉर्म को लेकर साथी खिलाड़ी पैट कमिंस ने कहा कि उनके द्वारा खेली गई सभी पारियां अहम है और मैच बचाने वाली भी कुछ पारियां इनमें रही है।

सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्मिथ खेलने के लिए क्रीज पर आए और फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए अंतिम सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया, इतना ही नहीं उन्होंने उस्मान खवाजा (91*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अविजित 107 रनों की साझेदारी की है। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी मजबूत होती जा रही है। स्मिथ की बल्लेबाजी तीसरे दिन भी काफी दिलचस्प रहने वाली है।