ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पूर्ण रूप से बाहर हो गए हैं, इस बात की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने कर दी है। इस बात से यह भी साफ़ हो गया है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले श्रीलंका को बहुत बड़ा झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अभी श्रीलंका की टीम घोषित नहीं हुई है और ऐसे में अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आगामी टी20 सीरीज में श्रीलंका का कप्तान कौन होगा। इसके अलावा श्रीलंका के चयनकर्ता मंगलवार को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे तभी एंजेलो मैथ्यूज की जगह कार्यवाहक कप्तान के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक सूत्र ने बताया "मंगलवार को होने वाली चयन समिति की बैठक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 सीरीज के लिए जाने वाली टीम की घोषणा करेगी, साथ ही यह भी विचार किया जाएगा कि इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम की कमान कौन संभालेगा" यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर XI के कप्तान एडम वोजस और कोच माइकल क्लार्क होंगे आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहनेसबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने शानदार नाबाद 54* की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत वह मैन ऑफ़ द मैच भी घोषित किए गए थे। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश चंदिमल ने श्रीलंका की कमान संभाली थी। बताते चलें कि श्रीलंकाई टीम वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। एकदिवसीय सीरीज के तीन मैच पूर्ण हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तीनों ही मैचों को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 फ़रवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI टीम के खिलाफ एक टी20 अभ्यास मैच खेलेगी। जहाँ टी20 अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एडम वोजस को प्राइम मिनिस्टर XI टीम का कप्तान घोषित किया गया है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को इस टीम का कोच नियुक्त किया गया है।