इंग्लैंड की कप्तान ने लगाया शतक, एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ले सकती है बढ़त

Australia v England Women's Test - Day 2
Australia v England Women's Test - Day 2

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट महिला टीम के बीच कैनबरा में खेले जा रहे एकमात्र एशेज टेस्ट (AUSW vs ENGW) के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया और आज का दिन भी काफी हद तक मेजबानों के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 235/8 का स्कोर बना लिया है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से अभी भी 102 रन पीछे है। टीम की कप्तान हीथर नाइट 127 और सोफ़ी एकलस्टन 27 रन बनाकर नाबाद थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 337/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 327/7 से आगे खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर में एक रन की बढ़ोतरी के बाद उन्हें ऐनाबेल सदरलैंड (8) के रूप में आठवां झटका लगा। इसके बाद टीम का नौवां विकेट जेस जॉनसेन के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनीं और अलाना किंग 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 104.1 ओवर में 337/9 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ब्रंट ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने शुरूआती दो विकेट 23 रन के स्कोर तक गंवा दिए। लॉरेन विनफ़ील्ड-हिल (4) और टैमी बोमॉन्ट (5) सस्ते में पवेलियन लौट गयी। इस तरह लंच तक इंग्लिश टीम ने 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए।

लंच के बाद 46 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा और नैटली सीवर 15 रन बनाकर सदरलैंड का शिकार बनी। कुछ और विकेट गिरे लेकिन टीम की कप्तान एक छोर पर खड़ी रही और चाय के पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। चाय तक मेहमान टीम की आधी से ज्यादा टीम पवेलिया लौट गयी थी और 120/6 के स्कोर पर मुश्किल में दिख रही थी। टीम की कप्तान नाइट 57 रन पर एक छोर थामे हुए थीं।

चाय के बाद नाइट ने शार्लेट डीन (9) के साथ 30 रन और आन्या श्रबसोल (3) के साथ 19 रन की छोटी-छोटी साझेदारी की। लगातार विकेटों के बीच नाइट को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं सोफ़ी एकलस्टन का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 66 रन की अविजित साझेदारी निभाते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस बीच नाइट ने शानदार पारी खेलते हुए 213 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 87 ओवर में 235/8 का स्कोर बना लिया था। हीथर नाइट 127 और एकलस्टन 27 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं । ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा पेरी और सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar