आवेश खान ने बल्लेबाजी में मचाया धमाल, गौतम गंभीर के चेले ने 5 विकेट लेकर पेश की वापसी की दावेदारी

आवेश खान और नवदीप सैनी (Photo Credit -@BCCIdomestic/Getty)
आवेश खान और नवदीप सैनी (Photo Credit -@BCCIdomestic/Getty)

Avesh Khan And Navdeep Saini Brilliant Performance In Duleep Trophy : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। हर कोई इस मुकाबले को काफी ध्यान से देख रहा है। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के मैचों में भी कई सारे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रहे हैं। अभी तक आवेश खान, नवदीप सैनी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया है।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी और अभिमन्यु ईस्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी के बीच पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान इंडिया डी ने अपनी पहली पारी में 349 रन बनाए। टीम के लिए संजू सैमसन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 गेंद पर 106 रन बनाए। इस मैच में इंडिया बी के लिए नवदीप सैनी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट लिए। नवदीप सैनी काफी समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं और अपने इस परफॉर्मेंस से उन्होंने वापसी की मजबूत दावेदारी पेश की है। उनके अलावा राहुल चाहर ने भी 3 विकेट लिए।

आवेश खान ने 51 रनों की शानदार पारी खेली

वहीं टूर्नामेंट का छठा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ए ने 294 रन बनाए। शाश्वत रावत ने 124 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा इंडिया ए के लिए निचले क्रम में आवेश खान ने काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 68 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए और अपनी टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया सी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए और साई सुदर्शन भी सिर्फ 17 रन ही बना सके। रजत पाटीदार बिना खाता खोले आउट हो गए।

इशान किशन इस मैच में फ्लॉप रहे। उन्होंने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था लेकिन इस बार फ्लॉप रहे। इशान किशन 11 गेंद पर सिर्फ 5 ही रन बना सके और उन्हें आवेश खान ने ही बोल्ड किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now