आवेश खान को भारतीय टीम से किया गया रिलीज, चौंकाने वाली बड़ी वजह आई सामने

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

प्रमुख तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से रिलीज कर दिया गया है। आवेश खान पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश को शुक्रवार से पुद्दुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेलना है। इसी वजह से आवेश खान को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो इस मुकाबले में खेल सकें।

आवेश खान को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ही पहले मैच में खेलने का मौका मिला। इन दो गेंदबाजों के अलावा तीन स्पिनर्स का भी चयन किया गया। टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन किया है।

पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर शामिल

टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। मैं पहली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा हूं। कुलदीप यादव को बाहर बैठाना बड़ा कठिन रहा। इसलिए अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के साथ हम मैदान पर उतरेंगे क्योंकि अक्षर के साथ हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है।'

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था और उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं खिलाया है। इंग्लैंड ने पूरी तरह से स्पिनर्स पर जोर दिया है और मार्क वुड के रूप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now