आवेश खान ने RCB के खिलाफ मैच में अपने 'हेलमेट' वाले सेलिब्रेशन को लेकर दिया बड़ा बयान

आवेश खान का हेलमेट सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ था
आवेश खान का हेलमेट सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ था

आईपीएल 2023 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने जिस तरह से अपना हेलमेट नीचे फेंककर सेलिब्रेशन किया था, उसकी चर्चा अभी भी हो रही है। वहीं आवेश खान ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का सेलिब्रेशन नहीं करना चाहिए था।

चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन की दरकार थी और उनका एक ही विकेट भी बचा था। इस दौरान काफी ड्रामा हुआ था। हर्षल पटेल ने नॉन स्‍ट्राइकर छोर पर मांकड़ के जरिए रवि बिश्नोई को रन आउट करने का प्रयास किया था लेकिन वो नाकाम रहे थे। उन्होंने अपने आखिरी गेंद पर आवेश खान को बीट भी करा दिया था लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने बाई का रन ले लिया था और इस तरह से लखनऊ ने एक रोमांचक जीत हासिल की थी। जीत का जश्‍न मनाते हुए आवेश खान ने अपना हेलमेट उतारकर मैदान में फेंक दिया था। इसके लिए आवेश खान की काफी आलोचना भी हुई थी।

मुझे ये सब नहीं करना चाहिए था - आवेश खान

वहीं अब आवेश ने खुद माना है कि उन्हें ये काम नहीं करना चाहिए था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,

ये सोशल मीडिया में मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट वाली चीज थोड़ी ज्यादा हो गई थी। मुझे बाद में एहसास हुआ कि ये नहीं करना चाहिए था। ये बस मैच के उस माहौल में हो गया। मुझे अब दुख हो रहा है कि ये सब चीजें नहीं करनी थीं।

आपको बता दें कि आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए इस सीजन दोनों ही मुकाबलों में काफी ड्राम हुआ था। एकाना में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment