'महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेकर मेरा सपना पूरा हो गया है'

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के विकेट को ड्रीम विकेट बताया है। आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोनी को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। इस सीजन आईपीएल के पहले मैच में खेलते हुए आवेश खान ने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिसमें धोनी का विकेट भी शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स की एक प्रेस रिलीज के अनुसार आवेश खान ने कहा कि तीन साल पहले मुझे माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था, लेकिन किसी ने कैच छोड़ दिया था। लेकिन अब माही भाई का विकेट लेने का मेरा सपना पूरा हो गया है, इसलिए मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। कुछ समय से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला इसलिए हमने उनके ऊपर दबाव बनाने की रणनीति बनाई और इस वजह से मुझे विकेट मिला।

आईपीएल 2021 में दिल्ली के लिए पहले मैच में इशांत शर्मा की चोट के बाद अवेश खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। उन्हें भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव से पहले शामिल किया गया और 24 गेंदबाज ने निराश भी नहीं किया।

आवेश ने 2016 की शुरुआत में ही आईपीएल में पदार्पण किया था, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक उन्हें लंबा खेलने का मौका नहीं मिला है। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किये जाने के बाद आवेश खान ने एक न्यूट्रीशन विशेषज्ञ के साथ काम करते हुए खुद का वजन कम किया। उन्होंने 5 किलो वजन कम करने का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपना वजन 5 किलो कम किया है। मैंने एक व्यक्तिगत आहार विशेषज्ञ को काम पर रखा है और मैं आहार विशेषज्ञ के निर्देशों के अनुसार अपने आहार की योजना बनाता हूं। मेरे जिम और प्रशिक्षण सत्र और बाकी दिनों को लेकर दिन-प्रतिदिन मेरे आहार की योजना तैयार होती है।

Quick Links