आज के जमाने में लगभग हर गेंदबाज महंगा साबित होता है, आवेश खान ने टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
1st One Day International: India v South Africa
1st One Day International: India v South Africa

तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आवेश खान के मुताबिक लोगों को लगता है कि मैं काफी रन खर्च करता था लेकिन आज के जमाने में लगभग हर एक गेंदबाज के साथ ऐसा होता है और ये एक सच्चाई है।

एशिया कप 2022 में आवेश खान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। एशिया कप में जिन मैचों में भी वह खेले, वहां उनकी गेंदबाजी में रन आए। टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था और इसी वजह से उनके चयन पर भी सवाल खड़े हुए थे। बाद में वह बीमार हो गए इसलिए टीम से बाहर कर दिए गए थे।

अब आवेश खान टीम में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'दो बार मैं बाहर हो गया क्योंकि मैं बीमार था। लोगों को शायद लगे कि मैं काफी महंगा साबित हुआ था लेकिन आज के क्रिकेट में 10 में से 6 बार गेंदबाजों का दिन खराब जाता ही है। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन ये सच्चाई है। हालांकि अब मैं सबकुछ भूल गया हूं। जब सेलेक्शन होना होगा तब हो जाएगा। मेरे हाथ में परफॉर्म करना है, इसलिए मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है।'

मुझे भारत की टेस्ट टीम के लिए खेलना है - आवेश खान

आवेश खान ने भारत की टेस्ट टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा 'मैंने भारत के लिए सफेद गेंद की क्रिकेट खेली है लेकिन अब मैं टेस्ट टीम के लिए खेलना चाहता हूं और उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुझे पता था कि रणजी में बेहतर करना होगा और मैंने वही किया।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications