Sharjah Warriorz vs Dubai Capitals: शारजाह में शुक्रवार को ILT20 2025 का आठवां मैच खेला गया, जिसमें शारजाह वारियर्स और दुबई कैपिटल्स की भिड़ंत हुई। इस मैच में दुबई की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी और और शारजाह वारियर्स ने 11 गेंद शेष रहते 5 विकेट से बाजी मारी। मैच में पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में शारजाह वारियर्स की टीम ने 18.1 ओवर में ही 202/5 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शारजाह वारियर्स की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही और वह 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं दुबई कैपिटल्स तीन मैचों में दूसरी हार के साथ 2 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
शाई होप की धमाकेदार पारी से दुबई कैपिटल्स ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई कैपिटल्स को 41 रन की शुरुआत मिली। ओपनर बेन डंक 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नंबर 3 पर आए ब्रेंडन मैकमुलेन ने 14 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। कप्तान सिकंदर रजा ने 27 रन की पारी खेली। इन सब के बीच एक छोर से शाई होप की तूफानी बल्लेबाजी जारी थी। होप ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिरी तक नाबाद रहे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 28 रन बनाए। इस तरह दुबई कैपिटल्स ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। शारजाह वारियर्स के लिए कप्तान टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
अविष्का फर्नांडो 200 के स्ट्राइक रेट से दिलाई एकतरफा जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वारियर्स की शुरुआत अच्छी रही। जॉनसन चार्ल्स ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और जेसन रॉय के साथ मिलकर 56 रन जोड़े। चार्ल्स ने 19 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के के साथ मिलकर 37 रनों की पारी खेली। रॉय भी 26 रन बनाकर चलते बने। वहीं रोहन मुस्तफा ने 17 रन की पारी खेली। इन विकेटों के बावजूद दुबई कैपिटल्स को ज्यादा खुशी मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि अविष्का फर्नांडो ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच को अपनी टीम के पाले में कर दिया। फर्नांडो ने 27 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे। ल्यूक वेल्स ने भी आक्रामक अंदाज में 17 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच फिनिश किया। दुबई कैपिटल्स के लिए दुश्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।