Axar Patel Reveals Interesting Story T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था। इन खिलाड़ियों की जीत के वक्त के कुछ मजेदार किस्से भी हैं, जो अब तक आम लोगों से छिपे हुए थे। हालांकि भारत के मशहूर लॉफ्टर शो में इन मजेदार कहानियों से अब पर्दा उठ चुका है। हम बात कर रहे हैं द ग्रेट कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन की, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बड़ा खुलासा किया।
कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने शो में इन खिलाड़ियों से काफी कुछ सवाल किए, जिसका जवाब इन क्रिकेटर्स ने काफी मजेदार तरीके से भी दिया। अक्षर पटेल ने इस राज से पर्दा उठाया कि चैंपियन बनने के बाद भी बारबाडोस में उन्हें खाना खाने के लिए लाइन में लगना पड़ता था। वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बारबाडोस में तीन दिन फंसे रहने की कहानी पर से राज खोला और बताया कि कैसे उन्होंने वो वक्त वहां पर गुजारा था।
चैंपियन बनने के बाद भी खाने की लाइन में खड़ा रहना पड़ा - अक्षर पटेल
कपिल शर्मा ने जब अक्षर पटेल से पूछा कि आपने वो तीन दिन कैसे बिताए? जिस पर अक्षर ने हंसते हुए जवाब दिया,
बारबाडोस में जीतने के बाद हमें ये लग ही नहीं रहा था कि हम चैंपियन टीम हैं, क्योंकि जीत के बाद भी सुबह हो या शाम नाश्ता या खाना खाने के लिए हमें बहुत देर तक लाइन में लगना पड़ता था। ऐसे वक्त में समझ में ही नहीं आता था कि हम चैंपियन बने हैं या कुछ और ही फीलिंग आती थी।
अर्शदीप सिंह ने बारबाडोस में कुछ ऐसे बिताया अपना दिन
वहीं अर्शदीप सिंह ने भी बताया कि उन्होंने अपना दिन कैसे टीम होटल में बिताया। अर्शदीप ने कहा,
चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में जब वो होटल में फंसे थे, तब सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए 15 मिनट का समय मिला था। मेरे पापा और मम्मी ने ही ट्रॉफी के साथ ही 10 मिनट तक तस्वीरें खिंचवाईं, जिसके बाद एक-दो फोटो मैंने खुद खींची। वहीं मेरे पापा ने अपने दोस्तों के ग्रुप में फोटो शेयर किया और खूब सारे स्टेटस भी लगाए। इसके साथ ही, बाकी हम सभी ने वहीं होटल में तीन दिनों तक काफी मौज-मस्ती भी की।