Impact Fielder of the Match against Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत का सिलसिला जारी रखा। इस मेगा इवेंट में सुपर संडे को खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टॉप-4 के लिए अपना टिकट करीब-करीब कंफर्म कर लिया है।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप-ए की इस सबसे बड़ी महाजंग में मेन इन ब्लू ने ग्रीन आर्मी पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया और खेल के तीनों ही विभाग में पूरी तरह से पछाड़ दिया और शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली का शतक सबसे यादगार पल रहा।
भारतीय टीम के फील्डरों ने भी छोड़ी खास छाप
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों खासकर हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। तो वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली ने यादगार शतक ठोका। लेकिन इस मैच में फील्डिंग से भी भारतीय टीम ने खास प्रभाव छोड़ा। विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने कमाल की फील्डिंग की।
अक्षर पटेल बने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द मैच
भारतीय टीम में हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड देने की चली आ रही प्रथा में इस बार स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बाजी मारी। अक्षर ने इस मैच में प्रभावशाली फील्डिंग दिखायी। जहां उन्होंने इमाम उल हक को अपने डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया था। इसके अलावा उन्होंने हारिस रऊफ के रन आउट में भी अपनी भूमिका अदा की।
शिखर धवन ने दिया मेडल
अक्षर पटेल ने इसके अलावा साउद शकील का कैच भी पकड़ा। उनके इस शानदार योगदान के लिए उन्हें भारत के लिए मैच का इम्पैक्ट फील्डर चुना गया। अक्षर को ये सम्मान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रदान किया। उन्हें खासतौर पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मेडल देने के लिए बुलाया गया था।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट झटका। अक्षर इस वक्त टीम इंडिया के लिए थ्रीडी प्लेयर साबित हो रहे हैं।