अक्षर पटेल ने के एल राहुल से फ्लाइट में बातचीत के दौरान अपने नाम की स्पेलिंग को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन को दूर किया

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने नाम की स्पेलिंग को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन को दूर किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मुकाबले के लिए बेंगलुरु जाते समय फ्लाइट में उन्होंने के एल राहुल से बातीचत के दौरान ये बातें बताई। केएल राहुल ने अक्षर पटेल से पूछा कि ' देश जानना चाहता है कि आपके नाम की सही स्पेलिंग क्या है ? इसके जवाब में अक्षर पटेल ने उत्तर दिया कि ' जब मैं अंडर-19 टीम में था तो मुझे विश्व कप से पहले अपना पासपोर्ट बनवाना था। तो जब मेरे पिता जी घर आए और मेरे स्कूल में जाकर मेरा रिलीविंग सर्टिफिकेट मांगा तो गलती से प्रिंसिपल ने मेरे नाम की स्पेलिंग A X A R कर दी। इसकी वजह से मेरे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस दोनों पर ही यही स्पेलिंग से मेरा नाम लिखा हुआ है। अक्षर पटेल ने कहा कि इसके बाद मैंने सोचा कि A K S H A R लिखने से अच्छा है कि A X A R ही लिखा जाए। आपको बता दें ये इंटरव्यू एक खास सेगमेंट का हिस्सा था, जिसका नाम था ' इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट सौजन्य से टीम इंडिया। इस दौरान बैंगलुरु के ही के एल राहुल ने अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या से कुछ सवाल पूछे। पांड्या और केएल राहुल के बीच खुद के बेंगलुरु से जुड़ाव को लेकर बातचीत हुई तो वहीं अक्षर पटेल ने अपने नाम की स्पेलिंग की दुविधा को दूर किया। यहां ये भी गौर करने वाली बात है कि अक्षर पटेल के फेसबुक पेज पर उनके नाम की स्पेलिंग 'AKSHAR' ही है। जबकि उनके पिता ने बताया था कि उनके बैंक के कागजात पर उनके नाम की स्पेलिंग सही है। चोटिल होने की वजह से अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 एकदिवसीय मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब आखिरी दो वनडे मैच के लिए उन्हे टीम में शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एकदिवसीय मैच कल बेंगलुरु में खेला जाएगा।