India Playing XI Update For Bangladesh Test Match : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक एक दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी को पहले मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।इस क्रिकेटर का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। ये बदलाव टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में देखने को मिलेगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहले टेस्ट मैच का आगाज होगा। टीम इंडिया इस वक्त चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग कर रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अश्विन जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम काफी समय के बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेलेगी और इसी वजह से तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी इस वक्त चेन्नई में मौजूद है।
अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका - रिपोर्ट
वहीं अब खबर आ रही है कि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को ड्रॉप किया जा सकता है। इसकी बजाय कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। टीम इंडिया तीन स्पिनर्स को खिलाएगी जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव हिस्सा होंगे। जबकि अक्षर पटेल बेंच पर बैठे हुए नजर आ सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को खिलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया था। हालांकि उसमें से सरफराज खान, अक्षर पटेल और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल है। ऋषभ पंत की लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी लंबे समय के बाद टेस्ट जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश टीम की अगर बात करें तो हाल ही में वो पाकिस्तान टूर से लौटे हैं, जहां पर उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही होम ग्राउंड में 2-0 से हरा दिया था और इसी वजह से इस वक्त उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी हाई है।