IND vs PAK : 3 भारतीय खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी काफी अहम हो सकते हैं

Team India X Factor Player vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मिशन का आगाज कर लिया है। गुरुवार को टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया और अब दूसरे मैच के लिए तैयार है। भारत का अब दूसरा मैच आर्च राइवल पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी सुपर संडे को होने वाले इस मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के इस महामुकाबले का हर किसी को इंतजार है। दुबई के मैदान में जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो यहां टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी खास होने वाले हैं। भारत के लिए इस मैच में कुछ खिलाड़ी एक्स फैक्टर बनने को तैयार हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ साबित हो सकते हैं एक्स-फैक्टर।

3. अक्षर पटेल

टीम इंडिया के लिए इस वक्त स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का कद काफी बढ़ गया है। इस बाएं हाथ के होनहार हरफनमौला खिलाड़ी ने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि अपनी फिरकी से भी कमाल किया है। अक्षर पिछले कुछ मैचों से टीम के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी की तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की। अक्षर पटेल से अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी उम्मीदें हैं।

2.मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। लेकिन पहले मैच में बुमराह की कमी मोहम्मद शमी ने नहीं खेलने दी। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने पहले मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए विकेट का पंजा खोला। शमी लंबे समय से चोटिल चल रहे थे और इसके बाद वो वापसी कर रहे हैं। उन्होंने दिखा दिया कि वो पूरी तरह से फिट हैं और पाकिस्तान से खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बनने का माद्दा रखते हैं।

Ad

1.शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में इस वक्त हर किसी की नजरें शुभमन गिल पर टिकी हैं। इस युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा। शुभमन गिल इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जो इम्पैक्ट छोड़ा है। उससे कहा जा सकता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर होने वाले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications