टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टी20 और टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अक्षर पटेल ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सेलेक्शन को लेकर कोई बात उनके दिमाग में नहीं चल रही थी और वो केवल अपना बेस्ट देना चाहते थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करके भारतीय टीम को मैच जिताया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
मैं बिल्कुल भी निराश नहीं था - अक्षर पटेल
अक्षर पटेल के मुताबिक वो अपने इस परफॉर्मेंस से कुछ साबित नहीं करना चाहते थे कि सेलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना है तो फिर उन्हें गलत साबित करना है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
ये चीजें मेरे हाथ में नहीं है। ऐसा नहीं है कि मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो मैंने गुस्से में इतना अच्छा प्रदर्शन किया। इसका उल्टा भी हो सकता था। अगर मेरे ओवर में रन पड़ जाते तो लोग कहते कि मैं अपसेट था। बल्कि ऐसा कुछ नहीं था और मैं पूरी तरह से नॉर्मल था। जड्डू भाई वापस आ रहे हैं तो मुझे टीम से बाहर होना पड़ा।
आपको बता दें कि रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। रिंकू सिंह ने एक बार फिर धुआंधार पारी खेली और 29 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने भी 19 गेंद पर 35 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई।