IND vs ENG: भारतीय टीम की बदली रणनीति, बल्लेबाजी क्रम को लेकर लिया गया बड़ा फैसला; अक्षर पटेल ने किया खुलासा

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

India's Batting Strategy in T20I Revealed: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। कोलकाता में 22 जनवरी को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और इससे पहले सोमवार को अक्षर ने कहा कि भारतीय टी-20 टीम में सिर्फ सलामी बल्लेबाजों का क्रम ही तय है। अक्षर के मुताबिक टीम के अन्य बल्लेबाजों को किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा। अक्षर को खुद इस फॉर्मेट में इसी तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है और उन्हें बल्लेबाजी के लिए स्थाई पोजीशन नहीं दी गई है।

Ad

बल्लेबाजी क्रम बदलाव के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा ,‘‘यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है बल्कि टीम में सभी पर लागू होता है। 2024 की शुरूआत से हमने तय किया था कि सलामी जोड़ी तय होगी जबकि तीसरे से सातवें नंबर तक सभी को हालात, संयोजन और मैचअप के अनुरूप लचीला रहने के लिए कहा गया है। ऐसा कोई तय क्रम नहीं है कि कोई बल्लेबाजी उसी क्रम पर करेगा। तीसरे से सातवें नंबर के बीच सभी के लिए यह लागू होता है। यह अभ्यास सत्र में तय होगा। टी-20 क्रिकेट में सही समय पर सही बल्लेबाज का इस्तेमाल करना अहम है।’’

मोहम्मद शमी की वापसी से बढ़ेगा टीम का मनोबल- अक्षर पटेल

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीनों के बाद भारतीय टीम में वापस आए हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल के रूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। पिछले दो महीने से उन्होंने टीम में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया। इस दौरान उन्होंने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के मुकाबले भी खेले। अक्षर ने कहा है कि उनकी वापसी से निश्चित तौर पर टीम का मनोबल बढ़ेगा।

Ad

अक्षर ने शमी का स्वागत करते हुए कहा ,‘‘वह आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 फाइनल खेले थे और रिकवरी के बाद से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। सीनियर खिलाड़ी की वापसी से टीम का मनोबल बढता है।’’

शमी का सेलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में हुआ है और फिलहाल भारतीय टीम चाहेगी कि आगामी सीरीज से वह अच्छी लय प्राप्त कर लें।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications