IPL 2023 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का उपकप्तान बनाया था और इस ऑलराउंडर ने शुरूआती चार मुकाबलों के बाद अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया। अक्षर ने 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त पारी खेली और मुश्किल में फंसी अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। जब कप्तान डेविड वॉर्नर एक छोर पर तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब अक्षर पटेल ने बड़ी आसानी से चौके-छक्के लगाए और तेजी से रन बटोरे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। 13वें ओवर में 98 के स्कोर टीम का पांचवां विकेट गिरा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आये। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और सिर्फ 22 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपने कप्तान डेविड वॉर्नर (51) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 67 रन जोड़े, जिसमें कप्तान ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया। उनकी शानदार पारी की वजह से दिल्ली 172 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। अक्षर ने 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
मैं शॉट खेलने की आक्रामक मानसिकता के साथ आया था - अक्षर पटेल
आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले की पहली पारी के ब्रेक के दौरान अक्षर पटेल ने अपनी पारी को लेकर बात की और कहा कि वो क्रीज पर शॉट खेलने की आक्रामक मानसिकता के साथ आये थे। ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा,
मैं आश्वस्त था और खुद का समर्थन कर रहा था। मैं सिर्फ गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहा था अगर यह मेरे स्लॉट में थी और एक आक्रामक मानसिकता के साथ बाहर आया था। गेंद थोड़ी रुक रही थी और मैंने स्ट्रोक खेलते हुए शेप को होल्ड करने का फैसला किया। हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और उम्मीद है कि हम उन्हें रोक पाएंगे। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है।