ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए हैं। इंजरी की वजह से अक्षर पटेल को पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था और अब वो तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं।
अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। अक्षर को बल्लेबाजी के दौरान परेशानी हो रही थी और इस दौरान गेंदबाजी वाले हाथ पर गेंद भी लग गई थी। इसी वजह से वो एशिया कप 2023 के फाइनल से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया गया था। अक्षर पटेल की इंजरी इतनी गहरी थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था। तीसरे मैच के लिए जरूर उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन साथ ही में ये भी था कि अगर वो फिट रहे तभी उपलब्ध हो पाएंगे।
वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं अक्षर पटेल - रिपोर्ट
अब खबर आ रही है कि अक्षर पटेल की इंजरी अभी तक ठीक नहीं हुई है और वो तीसरे वनडे मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप तक जरूर फिट हो जाएंगे। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेलना है।
अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला और दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट भी चटका दिए। ऐसे में अश्विन ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।