इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की है। ग्रीम स्वान ने कहा है कि अक्षर पटेल ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है और अब उन्हें एक हफ्ते के लिए छट्टी पर चले जाना चाहिए।
ग्रीम स्वान ने ये भी कहा कि वो जड़ेजा के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में ग्रीम स्वान ने कहा "मैं जडेजा का काफी बड़ा फैन हूं। ये देखते हुए कि अक्षर पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है मेरे हिसाब से उन्हें एक हफ्ते के लिए लीव पर चले जाना चाहिए। इसके बाद जडेजा आकर या तो इंग्लैंड या फिर भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। अक्षर पटेल को हमने अब काफी देख लिया है और उन्होंने काफी कुछ किया है।"
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ शतक लगा सकते हैं
अक्षर पटेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्हें चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया था और अभी तक उन्होंने काफी प्रभावित किया है। भारत की दोनों टेस्ट मैच जीत में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है।
अगर रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। मिचेल स्टार्क की एक गेंद तेजी से उनके अंगूठे पर लगी थी और वो इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वो ना केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच बल्कि इंग्लैंड सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन सिर्फ 6 शहरों में कराने को लेकर 3 प्रमुख टीमों ने जताई आपत्ति