3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो LSG को पहली बार बना सकते हैं IPL चैंपियन, एक की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली

Neeraj
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty

Uncapped players who can make LSG IPL champion: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पिछला सीजन काफी खराब गया था। अपने पहले दो सीजन में लगातार प्लेऑफ में जाने वाली टीम आगामी सीजन में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। LSG की टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। पिछले सीजन तक टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल अब जा चुके हैं और ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। LSG ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है और इन्हीं के दम पर वो आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। एक नजर डालते हैं उन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो आगामी सीजन में LSG को चैंपियन बना सकते हैं।

Ad

#3 अब्दुल समद

जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद की तारीफ लंबे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक IPL में ये अपने टैलेंट से के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने समद पर लंबे समय तक भरोसा जताए रखा और उन्हें 50 मैच खिला दिए, लेकिन इसके बावजूद समद कुछ खास नहीं कर पाए। समद एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। इसके साथ ही वह एक अच्छे स्पिन गेंदबाज़ भी हैं।

#2 अर्शिन कुलकर्णी

अर्शिन को LSG ने पिछले सीजन डेब्यू कराया था, लेकिन बहुत अधिक मौके नहीं दिए थे। हालांकि, इस सीजन उन्हें लगातार ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। इस युवा ऑलराउंडर ने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक हर घरेलू टूर्नामेंट में अर्शिन ने महाराष्ट्र के लिए बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं तो ऐसे में वह LSG के काफी काम आ सकते हैं।

#1 आयुष बदोनी

LSG ने जिस तरह बदोनी पर भरोसा जताया था उस पर वो लगातार खरे उतरे हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि सीजन के बीच में ही दिल्ली में उन्हें अपना कप्तान बना दिया था। उनकी कप्तानी में हाल ही में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

बदोनी काफी कम उम्र में ही काफी परिपक्व खिलाड़ी बन चुके हैं। अब वह पारी को संभालने से लेकर आक्रामक अंत दिलाने तक सब कुछ काफी अच्छे से कर लेते हैं। बदोनी एक अच्छे फील्डर भी हैं। आगामी सीजन में वो LSG का एक्स फैक्टर बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications