LSG can use RTM Card for these 3 players in IPL 2025 Mega Auction: साल 2022 के आईपीएल सीजन से डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले दो साल प्लेऑफ तक का सफर तय किया लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं रही। वहीं, आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पहली बार अंतिम 4 में जगह बनाने से चूक गई। हालांकि, अब निराशा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के 18वें सीजन के बारे में सोचने का समय है, क्योंकि जल्द ही मेगा ऑक्शन के नियमों का ऐलान हो सकता है और फिर सभी फ्रेंचाइजी के सामने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की चुनौती होगी।
इस चुनौती का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स को भी करना पड़ेगा, क्योंकि उनके स्क्वाड में भी कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। संभवतः लखनऊ की टीम निकोलस पूरन, केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को रिटेन कर सकती है। ऐसे में उसे कई होनहार और अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ेगा। हालांकि, इस बार बीसीसीआई आरटीएम कार्ड का विकल्प भी देने की सोच रही है, जिसकी मदद से फ्रेंचाइजी अपने द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में वापस पाने के अधिकार रखती है। इसी के मद्देनजर हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
3. मोहसिन खान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पिछले कुछ सीजन से लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, फिटनेस के कारण मोहसिन नियमित रूप से कम ही मैच खेल पाए हैं। इसके बावजूद, उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में मोहसिन ने 10 विकेट चटकाए थे। मोहसिन के पास गति के साथ-साथ अच्छी लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी करने की कला मौजूद है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का ऑक्शन में मिलना आसान नहीं है। इसी वजह से एलएसजी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल मोहसिन के लिए कर सकती है।
2. आयुष बदोनी
युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बदोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने करियर में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहद ही ताबड़तोड़ अंदाज में 500 से ज्यादा रन बनाए। ऐसे में धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए एलएसजी मेगा ऑक्शन में उनके लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के बारे में जरूर सोच सकती है।
1. मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए भी लखनऊ सुपर जायंट्स आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। स्टोइनिस कई सीजन से टीम के साथ जुड़े हैं और गेंद व बल्ले से अच्छा योगदान देने में भी माहिर हैं। आईपीएल 2024 में उनकी शतकीय पारी को कौन भूल सकता है। ऐसे में स्टोइनिस ऑलराउंडर के रूप में अच्छा विकल्प हो सकते हैं।