मैंने जस्टिन लैंगर के साथ ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग की थी...LSG के बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी के बाद किया अहम खुलासा

आयुष बदोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI)
आयुष बदोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बदोनी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जस्टिन लैंगर के साथ ट्रेनिंग की थी और इससे उन्हें काफा फायदा हुआ।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। लखनऊ की टीम सिर्फ 94 रन तक 7 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इसके बाद आयुष बदोनी और अरशद खान ने आठवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। आयुष बदोनी ने 35 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए, जबकि अरशद ने 16 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेली।

मैंने सितंबर 2023 में जस्टिन लैंगर के साथ ट्रेनिंग की थी - आयुष बदोनी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयुष बदोनी ने बताया कि पिछले साल वो ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने कहा,

जस्टिन लैंगर के साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा है। मैं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया गया था, जहां पर जस्टिन लैंगर ने मुझे कई सारी चीजों के बारे में बताया था जिससे मेरे गेम में सुधार हुआ। मैं सितंबर में ऑस्ट्रेलिया गया था और लैंगर के साथ ट्रेनिंग की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुझे वहां भेजा था। मैं वहां पर हफ्ते-10 दिन तक रहा था और ये मेरे लिए काफी फायदेमंंद साबित हुआ था।

आपको बता दें कि आयुष बदोनी की बेहतरीन पारी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार हार के बाद पहली जीत मिली, जबकि लखनऊ की लगातार जीत का सिलसिला थम गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now