केएल राहुल के साथी खिलाड़ी का बड़ा धमाका, चौके-छक्कों की बरसात कर टीम को 122 रन से दिलाई जीत

आयुष बदोनी की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - @DelhiPLT20)
आयुष बदोनी की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - @DelhiPLT20)

South Delhi Superstarz vs Central Delhi Kings : दिल्ली प्रीमियर लीग का 18वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली को 122 रन से बुरी तरह हरा दिया। साउथ दिल्ली की जीत के हीरो कप्तान आयुष बदोनी रहे, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। उन्होंने गेंदबाजी में भी 1 विकेट लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल दिल्ली की टीम 132 रन पर ही सिमट गई।

Ad

आयुष बदोनी ने 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली

साउथ दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम को पहला झटका तो जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज सार्थक रे सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद प्रियांश आर्या और आयुष बदोनी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरे मैच का रुख ही पलट दिया। प्रियांश आर्या ने 42 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि कप्तान आयुष बदोनी ने 32 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। आखिर में ध्रुव सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 42 और विजन पांचाल ने 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

Ad

सेंट्रल दिल्ली की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। 33 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद से टीम दोबारा नहीं संभल पाई और 80 रनों तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। ध्रुव कौशिक ने 8 गेंद पर 18 रन बनाए और आर्यन राना ने 14 गेंद पर 16 रन बनाए। निचले क्रम में लक्ष्य थरेजा ने 22 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का बिल्कुल भी साथ नहीं मिला और इसी वजह से पूरी टीम 17 ओवर में सिर्फ 132 रन पर ही सिमट गई। साउथ दिल्ली की तरफ से दिग्वेश राठी ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications