Ayush Mhatre world record: भारत में इन दिनों प्रमुख टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलावा कुछ ऐसे भी प्लेयर खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इन सब के बीच कुछ कम उम्र के प्लेयर भी अपने-अपने राज्य की टीम के लिए खेल रहे हैं और अपना जलवा भी दिखा रहे हैं। इन्हीं में एक नाम मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का है, जिन्होंने कुछ समय में ही अपनी खास पहचान बना ली है। आयुष ने विजय हजारे ट्रॉफी में 31 दिसंबर को इतिहास रच दिया और वह अब लिस्ट ए क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज था।
यशस्वी जायसवाल भी मुंबई से ही आते हैं और उन्होने साल 2019 में झारखंड के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 या उससे ज्यादा का स्कोर सबसे कम उम्र में बनाने का कारनामा किया था। वहीं अब उनका रिकॉर्ड आयुष म्हात्रे ने तोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 168 दिन की उम्र में ऐसा किया है। जायसवाल ने उस मैच में दोहरा शतक जड़ा था और 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली थी। तब जायसवाल की उम्र 17 साल 291 दिन थी।
नागालैंड के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया धमाल
नागालैंड के खिलाफ मुंबई ने अपने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया और इसी वजह से बल्लेबाजी में अच्छा करने की जिम्मेदारी टॉप ऑर्डर पर थी। इस जिम्मेदारी को आयुष म्हात्रे ने बखूबी निभाया और उन्होंने शानदार पारी खेली। म्हात्रे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े और उनके आउट होने के बाद खुद ही मोर्चा संभाला। इस युवा बल्लेबाज ने लगातार रन बटोरे और फिर आखिरी में 117 गेंदों में 181 रन बनाकर आउट हुआ। उनकी पारी में 15 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। इस दौरान म्हात्रे ने अपना सबसे बड़ा लिस्ट ए स्कोर बनाने में भी कामयाबी हासिल की।
एमएस धोनी को किया था इम्प्रेस
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान भी आयुष म्हात्रे का नाम चर्चा में रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स थी कि आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी को इम्प्रेस किया है और इसी वजह से उन्हें ट्रायल के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन नीलामी के दौरान सीएसके ने इस खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई और ना ही किसी अन्य टीम ने। इसी वजह से आयुष को अनसोल्ड रहना पड़ा। हालांकि, वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, निश्चित रूप से जल्द ही उनको बड़े स्तर पर चमकने का मौका मिल सकता है।