Ayush Mhatre Will Replace Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार मिल रही है। इसी बीच सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि अब खबर आ रही है कि मुंबई के 17 वर्षीय खिलाड़ी को रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रुप में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। अगर सीएसके कुछ और मैच हारती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकते हैं। टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है।
रुतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को स्क्वॉड में किया जा सकता है शामिल
लगातार मिल रही हार के बीच सीएसके को बड़ा झटका तब लगा जब उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की जानकारी दी कि गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब बाकी बचे मैचों में एम एस धोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अब गायकवाड़ की जगह मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके से जुड़े सूत्रों ने बताया कि म्हात्रे आने वाले दिनों में स्क्वॉड को जॉइन कर लेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया "आयुष म्हात्रे को तुरंत फ्रेंचाइजी को जॉइन करने के लिए कहा गया है लेकिन उन्हें टीम को जॉइन करने में कुछ दिनों का वक्त लगेगा। म्हात्रे की बेस प्राइस 30 लाख थी और वो आईपीएल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड गए थे।"
आपको बता दें कि आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रायल में बुलाया गया था और इसी वजह से उनके टीम में शामिल होने के चांस ज्यादा हैं।