Ayush Shukla Bowled four maiden overs: टी20 मैचों में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, जब कोई गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी हो। लेकिन ऐसा ही एक नजारा आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के एशिया ए के क्वालीफ़ायर मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल, इवेंट का छठा मैच हांगकांग और मंगोलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हांगकांग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की ओर अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन फेंके।
टी20 इंटरनेशनल में 4 ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बने आयुष शुक्ला
दरअसल, इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसे उसके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 14.2 ओवरों 17 रन पर ऑलआउट हो गई। मंगोलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल के सभी ओवर मेडन फेंके और एक विकेट भी हासिल किया।
टी20 इंटरनेशनल में आयुष शुक्ला इस कारनामे को करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा कनाडा के साद बिन जफर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी कर चुके हैं। साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के विरुद्ध खेले टी20 मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटके थे। वहीं, फर्ग्यूसन पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध 2024 में खेले मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन खर्च किए तीन विकेट अपने नाम किए थे।
हांगकांग ने 10 गेंदों में जीता मैच
18 रन के टारगेट को हांगकांग की टीम ने महज 1.4 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि हांगकांग ने इससे पहले अपने पिछले मुकाबले में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और म्यांमार के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में म्यंमार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाए थे। जवाबी पारी में हांगकांग ने इस टारगेट को 4.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।