आज़म के शतक से पाक ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में हराकर वन-डे सीरीज जीती

पाकिस्तान ने रविवार को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराकर वन-डे सीरीज जीती। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 337 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बना सकी। बाबर आज़म (123) को शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। पाक ने पहला मैच डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 111 रन से जीता था। सीरीज का अंतिम मैच महज औपचारिक बचा है जो बुधवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इससे पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाक को 40 रन के योग पर लगातार दो झटके लगे। अजहर अली (9) को जेसन होल्डर ने LBW आउट किया। इसके बाद वन-डे में डेब्यू करने वाले अल्जारी जोसफ ने शर्जील खान (24) को होल्डर के हाथों कैच करा दिया। यहां से पाक को बाबर आज़म (123) और शोएब मलिक (90) ने तीसरे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मलिक ने 84 गेंदों में 3 चौके व 6 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। नरेन ने ब्रावो के हाथों कैच आउट कराकर मलिक की पारी और आज़म के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। बाबर एक छोर पर टिके रहे और 126 गेंदों में 9 चौके व एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए। वह एक के बाद एक लगातार दो मैचों में शतक जमाने वाले 10वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने। बाबर ने सरफराज अहमद (60) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 की साझेदारी की और पाक को विशाल लक्ष्य की तरफ मोड़ दिया। जोसफ ने कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों कैच आउट कराकर बाबर आज़म की पारी का अंत किया। सरफराज ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 300 के पार लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौको की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। उनके साथ मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। इमाद वसीम (11) आउट होने वाले पाकिस्तान के पांचवे खिलाड़ी रहे। उन्हें होल्डर ने क्लीन बोल्ड किया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ ने दो-दो जबकि सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। 338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जॉनसन चार्ल्स (2) को मोहम्मद आमिर ने इमाद वसीम के हाथों की शोभा बनाया। इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (39) ने डैरेन ब्रावो (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और विंडीज टीम की मैच में वापसी कराई। मगर मोहम्मद नवाज़ और सरफराज अहमद ने शानदार संयोजन दिखाते हुए ब्रैथवेट को रनआउट कर दिया। तब कैरीबियाई टीम का स्कोर 92 रन था। इसके बाद 74 गेंदों में 5 चौके व तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाने वाले डैरेन ब्रावो की पारी का अंत भी निराशाजनक हुआ। उन्हें हसन अली ने रनआउट किया। मार्लोन सैमुअल्स (57) ने भी अर्धशतक जमाया, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। सैमुअल्स ने 52 गेंदों में 4 चौके व दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया। उन्हें वहाब रियाज़ ने बोल्ड किया। इसके बाद वहाब ने दिनेश रामदीन (34) को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। किरोन पोलार्ड (22) और कार्लोस ब्रैथवेट (14) कुछ कमाल नहीं दिखा सके। अंत में जेसन होल्डर 26 गेंदों में 4 चौको की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज़ को दो जबकि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor