पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को अजहर अली (205*) के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 443/9 के स्कोर स्कोर पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वॉर्नर (144) के शतक और उस्मान ख्वाजा (95*) की दमदार पारियों की मदद से स्टंप्स तक 58 ओवर में 2 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। ख्वाजा के साथ कप्तान स्टीवन स्मिथ 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी मेहमान टीम से 165 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। आज पाकिस्तान ने अपनी पारी 310/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। मंगलवार को 139 रन पर नाबाद अजहर अली ने आज भी शानदार खेल जारी रखा और मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अजहर को सोहैल खान (65) के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने 8वें विकेट के लिए (118 रन) शतकीय साझेदारी की। स्टार्क ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही मोहम्मद आमिर (29) के रूप में दिन की पहली सफलता दिलाई थी। आमिर ने विकेटकीपर वेड को आसान कैच थमाकर पवेलियन का रुख किया। इसके बाद सोहैल खान और अजहर अली ने तेजी से रन बंटोरे और पाकिस्तान को 400 के पार लगाया। सोहैल ने 65 गेंदों में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की आतिशी पारी खेली। अजहर ने भी अपनी चमकीली पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 364 गेंदों में 20 चौको की मदद से नाबाद 205 रन बनाए। वह एक कैलेंडर वर्ष में एक से अधिक दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विदेशी बल्लेबाज के रूप में अजहर सर्वाधिक रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले विव रिचर्ड्स ने 22 दिसंबर 1984 को 208 रन की पारी खेली थी, जो रिकॉर्ड अब भी बरक़रार है। अजहर ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले पहले पाक बल्लेबाज बने। इससे पहले माजिद खान ने 29 दिसंबर 1972 को 158 रन की पारी खेली थी। वह अजहर ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाक बल्लेबाज भी बने। पाक ने अपनी पहली पारी 126.3 ओवर में वहाब रियाज़ (1) के आउट होने के बाद घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और जैक्सन बर्ड ने तीन-तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैट रेनशॉ (10) यासिर शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यहां से डेविड वॉर्नर ने अपनी आक्रामक पारी खेलना शुरू की। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी की और इस वर्ष अपना सातवां टेस्ट शतक भी ठोंका। वॉर्नर ने सिर्फ 143 गेंदों में 17 चौको और 1 छक्के की मदद से 144 रन की पारी खेली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ष 2003 के बाद यह पहला मौका है जब दोनों टीमों के ओपनरों ने शतक जमाया हो। अजहर अली और डेविड वॉर्नर से पहले वीरेंदर सहवाग और मैथ्यू हेडन ने यह कारनामा किया था। बहरहाल, एक छोर पर उस्मान ख्वाजा ने भी वॉर्नर का अच्छा साथ दिया और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। वॉर्नर को वहाब रियाज़ ने विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद के हाथों झिलवाया। ख्वाजा और स्मिथ ने अंत तक ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पाकिस्तान पर विशाल बढ़त बनाने की होगी, जबकि पाक का प्रयास मेजबान टीम को जल्द समेटने का होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान पहली पारी : 443/9 (अजहर अली 205*, जोश हेजलवुड 3 विकेट) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 278/2 (58 ओवर्स) (डेविड वॉर्नर 144, उस्मान ख्वाजा 95*)