पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ अजहर अली ने टीम इंडिया के तीन दिग्गजों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराज सिंह का शुक्रिया अदा किया। इन तीनों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले के दौरान अजहर अली के बेटों के साथ तस्वीर खिंचाई थी, जिसको पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने ट्विटर के ज़रिए साझा किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ट्वीट में लिखा, "मेरे बच्चों के साथ अपना समय बिताने के लिए इन दिग्गजों को धन्यवाद, मेरे बच्चे काफी खुश हैं।"
अजहर अली द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीर में एमएस धोनी, विराट कोहली और युवराज सिंह उनके दो बेटों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अजहर के बच्चों के साथ तीन अलग-अलग तस्वीरें क्लिक की हैं, जिनमें टीम इंडिया के तीनों ही दिग्गज मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि आईसीसी सीटी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से पराजित कर पहली बार खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया, वहीँ यह टीम आईसीसी के इस 50-50 ओवर के टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची। पाकिस्तान की खिताबी जीत में सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली का काफी बड़ा हाथ रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से फखर ज़मान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने खिताब जीतने के लिए 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 158 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या (76) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, वहीँ पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट हासिल किए। हसन अली को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।