अज़हर अली की जगह सरफ़राज़ अहमद बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान: रिपोर्ट्स

इंग्लैंड के हाथो तीसरे वनडे में 169 रनों की शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर तरफ़ से आलोचना हो रही है। ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ़ैसला भी कर लिया है कि अज़हर अली को हटाकर टी20 कप्तान सरफ़राज़ अहमद के हाथो में वनडे की ज़िम्मेदारी भी दे दी जाए। अज़हर अली को 2015 वर्ल्डकप के बाद पाकिस्तान का वनडे कप्तान बनाया गया था, जब मिस्बाह-उल-हक़ ने सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ शहरयार ख़ान ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम और रमीज़ राजा भी शामिल थे। अकरम और रमीज़ राजा दोनों ने ही अज़हर अली की जगह टी20 कप्तान सरफ़राज़ ख़ान को वनडे कप्तान बनाने की भी वक़ालत की। अज़हर अली ने अब तक 23 मैचो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 8 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुक़ाबला रद्द हुआ है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी अज़हर अली को कप्तानी से हटाने की बात कह चुके हैं। ''अब वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अज़हर अली को कप्तान बनाने की ग़लती स्वीकार करे और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में किसी और को कप्तान बनाए।'': जावेद मियांदाद टी20 के कप्तान सरफ़राज़ अहमद का प्रदर्शन भी बल्ले से शानदार चल रहा है, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शतकीय पारी खेली थी। हालांकि वह पारी भी पाकिस्तान को हार से बचा नहीं पाई थी। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ और पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी मानते हैं कि सरफ़राज़ ख़ान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान बना देना चाहिए। ''मुझे लगता है सरफ़राज़ को वनडे कप्तानी की ज़िम्मेदारी देने का ये बिल्कुल सही समय है। वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और उनमें माद्दा है कि टीम को बदल सकें।'' :वसीम अकरम अज़हर अली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सही मायनो में बुरा दौर जारी है, अब देखना है कि क्या अज़हर की जगह सरफ़राज़ पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर बदल पाते हैं या नहीं ?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications