अजहर अली के नाबाद तिहरे शतक से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली (302*) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे/नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाबाद तिहरा शतक जमाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने अजहर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी पहली पार 579/3 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 22 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। क्रैग ब्रैथवेट 32 और डैरेन ब्रावो 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में अजहर अली ने रिकॉर्ड पारी खेली। वह गुलाबी गेंद से शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक जमाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा अजहर पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में तिहरा शतक शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले हनीफ मोहम्मद (337), इंजमाम उल हक (329) और यूनिस खान (313) में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। पाकिस्तान ने दूसरे दिन अपनी पारी 279/1 से आगे बढ़ाई। कल 146 रन पर नाबाद अजहर अली और असद शफीक 33* ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों से दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। शफीक ने 119 गेंदों में 8 चौको की मदद से 67 रन बनाए। बिशु ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका और विंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद अजहर को बाबर आज़म (69) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में यह तीसरा मौका रहा जब शीर्ष तीन विकेटों के लिए बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई हो। इससे पहले 1958 में ब्रिजटाउन और 1992 में मैनचेस्टर में पाक बल्लेबाजों ने यह कमाल किया था। बाबर ने 105 गेंदों में 5 चौको की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्हें बिशु ने होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अजहर अली और कप्तान मिस्बाह उल हक 29* ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की अविजित साझेदारी की और अली का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान ने पारी घोषित कर दी। अजहर अली ने अपनी मैराथन पारी में 469 गेंदों का सामना किया जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान अजहर अली ने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे किए। पाक ने 155.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 579 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से देवेन्द्र बिशु ने दो जबकि रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी संभली हुई शुरुआत की और ब्रैथवेट ने लीओन जॉनसन (15) के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। जॉनसन को लेग स्पिनर यासिर शाह ने LBW आउट किया। इसके बाद ब्रावो और ब्रैथवेट ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और स्टंप्स तक विंडीज को संभाले रखा।

Edited by Staff Editor