अजहर अली (85*) और बाबर आज़म (55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति सुखद कर ली है। डॉमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में बारिश की वजह से सिर्फ दो ओवर का ही खेल हो सका। पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक 69 ओवर में 2 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। अजहर अली 85 के साथ अनुभवी यूनिस खान 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। पाक की तरफ से तेज गेंदबाज हसन अली ने आज टेस्ट डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शान मसूद (9) ने चेस की गेंद पर विंडीज के कप्तान होल्डर को आसान कैच थमा दिया। 19 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद अजहर और बाबर आज़म (55) ने पाकिस्तान को संभाला। दोनों ने पहले सत्र में टिककर बल्लेबाजी की और विंडीज गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे सत्र में बारिश ने खेल का कबाड़ा कर दिया। लंच के बाद सिर्फ दो ओवर का खेल ही खेला जा सका। हालांकि चायकाल के बाद भी पाक बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा। अजहर अली ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 219 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 85 रन नाबाद टिके हुए हैं। वहीं बाबर आज़म ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक ठोंका। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 124 गेंदों में तीन चौको की मदद से 55 रन की पारी खेली। अल्ज़ारी जोसफ ने वेस्टइंडीज को दिन की दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बाबर आज़म को पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर के आउट होने के बाद यूनिस खान क्रीज पर आए। अनुभवी बल्लेबाज अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। होल्डर और उनकी टीम ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर यूनिस का पिच पर स्वागत किया। यूनिस 44 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, यूनिस के अलावा मिस्बाह उल हक भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपने आखिरी मैच में बड़ा धमाका करके खेल से विदाई ले। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान, पहला दिन स्टंप्स, पहली पारी : 69 ओवर में 2 विकेट पर 169 रन (अजहर अली 85*, बाबर आज़म 55, रोस्टन चेस 27/1)