अजहर महमूद बने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का नया गेंदबाज़ी कोच चुना है। इस महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहाँ वह दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। रावलपिंडी में जन्मे अजहर महमूद ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2007 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान खेला था। इसके बाद उन्होंने बहुत सारी टी20 क्रिकेट सीरीज खेली हैं। जिसमे इंडियन प्रीमियर लीग और कैरिबियन प्रीमियर लीग जैसी टी20 सीरीज शामिल हैं। अजहर महमूद ने पाकिस्तान की तरफ से 143 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले और गेंद के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हित में काफी शानदार काम किया था। इस हिसाब से पाकिस्तान के हेड कोच मिकी आर्थर ने अजहर महमूद को पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज़ी कोच के लिए सही विकल्प बताया है। tribune.com.pk के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आधिकारिक सूत्रों ने पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद की नियुक्ति को लेकर बताया " अजहर का पहला कार्य न्यूजीलैंड दौरे पर होगा जहाँ वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एक गेंदबाज़ी कोच के रूप में रहेंगे। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी कार्य के लिए लिए कहा गया था। लेकिन तब तक उनकी नियुक्ति को कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया था" आपको बताते चलें कि वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इससे पहले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजित बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच वर्तमान में खेला जा रहा है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। जहाँ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 नवम्बर से और दूसरा टेस्ट मैच 25 नवम्बर से खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहाँ वह तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

Edited by Staff Editor