चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के पूर्व बल्‍लेबाज बाबा अपराजित (Baba Aparajith) इस समय विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 टूर्नामेंट में यंग स्‍टार्स क्रिकेट क्‍लब का प्रतिनिधित्‍व कर रहे बाबा अपराजित ने विवादित तरीके से आउट होने के बाद अंपायर से जमकर बहस की।यह घटना मैच के दौरान की है, जहां जोली रोवर्स सीसी के खिलाफ यंग स्‍टार्स क्रिकेट क्‍लब 164 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रहा था। यंग स्‍टार्स क्रिकेट क्‍लब ने अपने ओपनर्स को सस्‍ते में गंवा दिया था और अपराजित व साई सुदर्शन पारी संवारने में जुटे हुए थे।हालांकि, पारी के 18वें ओवर में अपराजित को अंपायर ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दिया, जिस पर बल्‍लेबाज का गुस्‍सा फूट गया। बल्‍लेबाज ने अंपायर को इशारों से बताया कि उनके बल्‍ले पर गेंद लगी थी। वहीं शॉर्ट लेग पर मौजूद फील्‍डर जीएस राजू ने आगे की तरफ डाइव लगाकर उनका कैच भी पकड़ लिया था।इस मैच में डीआरएस का उपयोग नहीं था, लिहाजा अपराजित के काफी विवाद करने के बावजूद भी उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा। अपराजित ने पवेलियन लौटने से पहले मैदानी अंपायर्स और व‍िरोधी खिलाड़‍ियों के साथ जमकर विवाद किया। यह विवाद इतना कड़ा रहा कि करीब 5 से 6 मिनट तक खेल रुका रहा। इस विकेट का वीडियो वायरल हो चुका है।FanCode@FanCode'The Umpire's decision is final’ Baba Aparajith: Hold my bat! pic.twitter.com/A4Cd6sOV8g14224'The Umpire's decision is final’ Baba Aparajith: Hold my bat! pic.twitter.com/A4Cd6sOV8gस्थिति संभलने जैसी लगी कि तभी पता चला कि अंपायर ने फैसला बदला और अपराजित को एलबीडब्‍ल्‍यू के बजाय कैच आउट दिया। अपराजित जैसे-तैसे आगबबूला होकर पवेलियन लौटे। वहीं साई सुदर्शन ने 92 गेंदों में 67 रन की उम्‍दा पारी खेली और यंग स्‍टार्स क्रिकेट क्‍लब को 6 विकेट से जीत दिलाई।मैच में इतने विवादित विकेट और फिर फैसला बदलने के कारण हुई झड़प के बावजूद यंग स्‍टार्स क्रिकेट क्‍लब ने मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह टीम ने मैच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एकाग्रता का प्रदर्शन किया। यह घटना निश्चित ही भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखी जाएगी और फैंस उम्‍मीद करेंगे कि इस तरह की घटना आगे नहीं दोहराई जाए।