15 से 23 दिसंबर तक Malaysia Quadrangular Series का आयोजन बांगी (मलेशिया) में किया गया। बहरीन की टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। क़तर ने सिंगापुर को 9 विकेट से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया।
लीग स्टेज में मलेशिया ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल की और उनका एक मैच रद्द हुआ था। 11 अंकों के साथ वह अंक तालिका में टॉप पर रहे। बहरीन ने 6 मैचों में 3 जीत हासिल की और 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। क़तर की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे और सिंगापुर की टीम 6 मैचों में 6 हार के साथ आखिरी स्थान पर रही।
मलेशिया ने लीग स्टेज में बहरीन को 11 रन और 7 विकेट, सिंगापुर को 120 रन और 143 रन एवं क़तर को 8 विकेट से हराया। मलेशिया-क़तर एक मैच रद्द हुआ। बहरीन ने सिंगापुर को सुपर ओवर में हराने के अलावा 8 विकेट से हराया, वहीं क़तर को 13 रन से हराया। बहरीन-क़तर भी एक मैच रद्द हुआ। क़तर ने सिंगापुर को 5 विकेट और 8 विकेट से हराया।
मलेशिया के वीरनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी वीरनदीप सिंह (96 vs बहरीन) के नाम रहा। गेंदबाजी में बहरीन के सरफ़राज़ अली और रिज़वान बट्ट ने सबसे ज्यादा 12-12 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रिज़वान बट्ट (5/16 vs सिंगापुर) के नाम रहा। उनके अलावा सरफ़राज़ अली ने क़तर और मलेशिया के खिलाफ एक-एक बार पारी में चार विकेट लिए, वहीं मलेशिया के शर्विन मुनियांडी ने भी सिंगापुर के खिलाफ एक बार पारी में चार विकेट लिया।
मलेशिया ने सीरीज में दो बार 200 का आंकड़ा पार किया और सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 223/4 रहा जो उन्होंने सिंगापुर के खिलाफ बनाया। पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम रहा और मलेशिया के खिलाफ एक मैच में वह सिर्फ 80 रनों पर ढेर हो गए थे।