टी-20 मैच में अनोखी घटना, सुपर ओवर में नहीं बने एक भी रन; केवल तीन गेंद ही खेल सकी टीम

Neeraj
टी-20 मैच के सुपर ओवर में बने शून्य रन (photo credit- X/@MalaysiaCricket)
टी-20 मैच के सुपर ओवर में बने शून्य रन (photo credit- X/@MalaysiaCricket)

Bahrain score zero in super over: टी-20 क्रिकेट में रोमांच का तड़का अपने चरम पर रहता है और कई बार हमें देखने को मिलता है कि जब मैच टाई हो जाते हैं तो एक ओवर का सुपर ओवर कराया जाता है। इसी एक ओवर से विजेता का निर्णय होता है। हालांकि क्या आपने कभी सुना है कि सुपर ओवर में किसी टीम का खाता ही नहीं खुला? शायद आपने नहीं सुना होगा लेकिन ऐसा हो चुका है और यह टी-20 इंटरनेशनल मैच में हुआ है। मलेशिया में चल रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में हांगकांग के खिलाफ बहरीन की टीम सुपर ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद हांगकांग ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं यह पूरा मैच कैसा रहा।

Ad

पिछले मैच में बहरीन के खिलाफ हार झेलने वाली हांगकांग ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तानी मूल के शाहिद वसीफ के 31 रनों की पारी के दम पर हांगकांग ने सात विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे। यह स्कोर बहुत बड़ा तो नहीं लग रहा था लेकिन स्कोर का पीछा करते हुए बहरीन की टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी। 15 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर वे केवल 67 रन ही बना सके थे। ऐसे में नासिर और इमरान अनवर ने छठे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की और मैच को करीब लेकर गए।

अंतिम ओवर में बहरीन को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे जिसमें से पहली पांच गेंद पर उन्होंने 12 रन बना लिए थे। आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज कैच आउट हो गया और स्कोर टाई हो गया। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में बहरीन की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी। हालांकि, पहली तीन गेंदों में ही दो विकेट गंवाने के कारण बहरीन की पारी शून्य के स्कोर पर ही समाप्त हो गई। सुपर ओवर में जहां बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक ओवर मिलता है तो वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम को दो विकेट निकालने होते हैं। केवल एक रन का लक्ष्य मिलने पर हांगकांग ने मैच सुपर ओवर की तीन गेंद के शेष रहते ही जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications