National T20 Cup (BAL vs NOR) के पहले मुकाबले में Balochistan का सामना Northern से 23 सितंबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Balochistan का प्रदर्शन National T20 Cup के पिछले सीजन में काफी खराब रहा था, लेकिन वो इस बार अच्छा करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Northern की टीम ने अच्छा किया था, लेकिन वो खिताब नहीं जीत पाए थे। वो सेमीफाइनल में अपना मुकाबला हार गए थे।
BAL vs NOR के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Balochistan
इमाम उल हक, बिस्मिल्लाह खान, हारिस सोहेल, अयाज तस्सवर, मोहम्मद इब्राहिम, अमाद बट्ट, अकबर-उर रहमान, यासिर शाह, जुनैद खान, आकिफ जावेद और खुर्रम शहजाद।
Northern
अली इमरान, जीशान मलिक, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, रोहेल नजीर, मुहम्मद मूसा, हारिस राउफ और सोहेल तनवीर।
मैच डिटेल
मैच - Balochistan vs Northern
तारीख - 23 सितंबर 2021, 3:30 PM IST
स्थान - रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है और इसमें हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। गेंदबाजों के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी और 180 से ऊपर का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है।
BAL vs NOR के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रोहेल नजीर, हैदर अली, हारिस सोहेल, इमाम हल हक, अमाद बट्ट, शादाब खान, इमाद वसीम, जुनैद खान, हारिस राउफ, यासिर शाह और सोहेल तनवीर।
कप्तान - इमाद वसीम, उपकप्तान - अमाद बट्ट
Fantasy Suggestion #2: रोहेल नजीर, हैदर अली, हारिस सोहेल, इमाम हल हक, अमाद बट्ट, शादाब खान, इमाद वसीम, जुनैद खान, हारिस राउफ, बिस्मिल्लाह खान और सोहेल तनवीर।
कप्तान - शादाब खान, उपकप्तान - हारिस सोहेल