टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लगातार नो बॉल डालने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप सिंह का लगातार नो बॉल डालना एक बड़ा चिंता का विषय है। बालाजी के मुताबिक नो बॉल की समस्या को दूर करने के लिए अर्शदीप को अपनी लैंडिंग पर काम करना चाहिए।
अर्शदीप सिंह अपने नो बॉल को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र दो ओवर किए जिसमें पांच नो बॉल थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में भी उन्होंने आखिरी ओवर में नो बॉल डाला। अर्शदीप सिंह इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च कर दिए और महज एक ही विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड के पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप ने लगातार तीन छक्के खाये और कुल 27 रन खर्च किये, जिससे कीवी टीम बड़े स्कोर तक पहुंच गई और आखिर में जाकर यही रन काफी निर्णायक साबित हुए।
लगातार नो बॉल डालने से खत्म हो जाएगा अर्शदीप का कॉन्फिडेंस - बालाजी
लक्ष्मीपति बालाजी ने अर्शदीप सिंह के लगातार नो बॉल डालने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'किसी भी प्रॉब्लम को दूर करना आसान नहीं है, क्योंकि किसी चीज का कोई डायरेक्ट सॉल्यूशन नहीं होता है। उन्हें ये समझना होगा कि उनका रनिंग कहां पर है। इसके अलावा उन्हें दबाव में बेहतर करना सीखना होगा। आज भी उन्होंने लगातार नो बॉल डाले और ये एक चिंता का विषय है। गेंदबाजी कोच के साथ मिलकर उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'
बालाजी ने आगे कहा 'अर्शदीप के पास वो लय नहीं है। अगर आप लगातार नो बॉल डालेंगे तो फिर ये चिंता का विषय है। अगर आप लगातार नो बॉल डालेंगे तो फिर आपका कॉन्फिडेंस खत्म हो जाएगा।'