Video: 30 यार्ड सर्कल के अंदर गिरी गेंद फिर भी अंपायर ने दिए छह रन, फैंस हुए हैरान

मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के मैच की दौरान की वायरल वीडियो
मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के मैच की दौरान की वायरल वीडियो

बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के मैच के दौरान एक अजीब घटना हुई जब गेंद मैदान के अंदर गिरी लेकिन उसके बाद भी अंपायर ने छह रनों का इशारा किया। इस फैसले से फैंस कुछ समय के लिए हैरान रह गए। इस वाकये की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

दरअसल, शनिवार को यह मैच डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में स्टेडियम ऊपर की तरफ से बंद था यानी इसमें एक निश्चित ऊँचाई पर रूफ है। मैच के तीसरे ओवर के दौरान तेज गेंदबाज विल सदरलैंड ने आखिरी गेंद फेंकी जिसमें बल्लेबाज जो क्लार्क ने एक शॉट खेला।

शॉट के दौरान गेंद का बल्ले से सही से संपर्क नहीं हुआ और गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर ऊपर की तरफ उठ गई। गेंद काफी ज्यादा उंचाई पर गई जिसके बाद वो स्टेडियम की छत से टकरा गई। छत से जाकर लगने के बाद गेंद 30 यार्ड सर्कल के अंदर ही गिर गई।

गेंद अंदर गिरने के बावजूद अंपायर ने छक्के का इशारा किया। फैंस को यह बात काफी ज्यादा आश्चर्यजनक लगी और उन्हें समझ नहीं आया कि इसे छक्का क्यों दिया गया। इसकी एक वीडियो भी क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की और लिखा,

यह छत से जाकर लगी। लकी या नहीं लेकिन यह किताब में छह रन है।
IT'S HIT THE ROOF!!!Lucky or not, it's 6️⃣ in the book! #BBL12 | @BKTtires | #GoldenMoment https://t.co/Y7AJJDxmNf

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगी और फैंस इसे शेयर कर सवाल पूछने लगे। उन्हें समझ नहीं आया कि छह रन क्यों दिए गए। उन्हें यह नियम अजीब लगा और फैंस का यही सवाल था कि अगर यह गेंद छत से ना लगती और कैच हो जाती तो क्या होगा। इसे डेड बॉल क्यों नहीं करार दिया गया।

बता दें, यह नियम बीबीएल के दूसरे सीज़न हुए एक वाकये के बाद बनाया गया था। जब आरोन फिंच के एक शॉट के छत से टकराने के बाद छह रन नहीं दिए गए थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि बल्लेबाज को इस तरह की स्थितियों में एक छक्का दिया जाएगा, और डिलीवरी को डेड घोषित नहीं किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment