वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बॉल टैम्परिंग के आरोप में लगे चार्ज मानने से इंकार करने के बाद दिनेश चांडीमल के लिए आईसीसी सुनवाई करेगी। मैच के समाप्त होने के बाद चांडीमल का पक्ष सुना जाएगा और मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईसीसी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से भी मना कर दिया था। इसके बाद अम्पायरों ने बॉल बदलने के अलावा मेजबान टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में दिए। श्रीलंका के खिलाड़ी काफी समय बाद मैदान पर उतरने को राजी हुए। आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपनी गलती नहीं मानी है। मैच के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ एक सुनवाई करेंगे और इस पर किसी नतीजे तक पहुंचेंगे। श्रीलंका के कप्तान को जेब से मीठा पदार्थ मुंह में लेते हुए देखा गया था। इसके बाद गेंद से छेड़छाड़ की आशंका के चलते इसे बदलने का फैसला किया गया। मामले की सुनवाई के लिए वीडियो फूटेज को भी सबूत के तौर पर सामने रखा जाएगा। मैच अधिकारियों के अलावा श्रीलंका टीम मैनेजमेंट के सदस्य भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे। घटना के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाड़ियों ने गेंद से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की इसलिए वे अम्पायरों के फैसले का विरोध कर रहे थे। श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों को मैच में बिना बाधा पहुंचाए मैदान पर उतरने के लिए कहा गया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर किसी सदस्य पर अनावश्यक चार्ज लगाए जाएंगे तो बोर्ड उनके साथ मजबूती से खड़ा होगा। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था। दोनों अभी निलंबन झेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डे दूर हैं।