त्रिकोणीय श्रृंखला: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

आयरलैंड के डब्लिन के खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। आयरलैंड की टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और जवाब में बांग्लादेश ने 28वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुस्ताफिजुर रहमान को 23 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन द मैच चुना गया। सौम्य सरकार ने 68 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ अब बांग्लादेश के 6 अंक हो गए हैं और वो न्यूजीलैंड (8) से पीछे हैं। आयरलैंड के तीन मैचों के बाद सिर्फ 2 अंक हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पहली ही गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को मुस्ताफिजुर ने आउट कर दिया। 15न ओवर तक आयरलैंड का स्कोर 61/3 था और विलियम पोर्टरफील्ड (22) और एंडी बैलबर्नी (12) रन बनाकर आउट हो गए थे। एड जोयस (46) ने नियाल ओ'ब्रायन (30) के साथ 55 रन जोड़े, लेकिन 28वें ओवर में ओ'ब्रायन के आउट होने के बाद आयरलैंड संभल नहीं सकी और 46.3 ओवर में पूरी टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जॉर्ज डॉकरेल ने 25 रनों की उपयोगी पारी खेली। मुस्ताफिजुर के 4 विकेटों के अलावा कप्तान मशरफे मोर्तज़ा और सुन्ज़ामुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। शाकिब अल हसन और मोसद्देक होसैन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में सौम्य सरकार ने तमीम इकबाल (47) के साथ 95 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और आयरलैंड को मैच में वापस आने का का कोई मौका नहीं दिया। तमीम के आउट होने के बाद सौम्य सरकार ने सब्बीर रहमान (35) के साथ भी 76 रन जोड़े और अपना छठा एवं इस सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। बांग्लादेश की टीम 27.1 ओवरों में जीत तक पहुंच गई और उस समय सौम्य सरकार के साथ मुशफिकुर रहीम (3) नाबाद थे। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ'ब्रायन एवं बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट लिया। त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवां मैच 21 मई को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और अगर कीवी टीम वो मैच जीतेगी, तो श्रृंखला पर भी उनका कब्ज़ा हो जाएगा। इस श्रृंखला में कोई फाइनल मुकाबला नहीं है और अंकों के आधार पर विजेता का फैसला होगा। स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 181 (एड जोयस 46, मुस्ताफिजुर रहमान 4/23) बांग्लादेश: 182/2 (सौम्य सरकार 87*, तमीम इकबाल 47)

Edited by Staff Editor