आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा हुआ 2 वर्षों का प्रतिबन्ध समाप्त हो गया है। इसके साथ ही यह भी साफ़ हो गया है कि यह दोनों टीमें 2018 में होने वाले आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक के जॉर्ज जॉन ने कहा कि प्रतिबंध समाप्त हो गया है और हमने सोशल मीडिया पर कुछ कार्यकलाप किये हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बैन के बावजूद सीएसके के ब्रांड पर कोई असर नहीं हुआ है और वे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वापस लेकर आएंगे। जॉन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि हमें अगर किसी खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका मिलता है, तो हम महेंद्र सिंह धोनी को करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पुणे के साथ इस वर्ष अंत में उनका अनुबंध समाप्त होने के बारे में हमने फिलहाल धोनी से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की है। आगे उन्होंने कहा कि हम अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे तब उनसे बात करेंगे। गौरतलब है कि 2013 आईपीएल फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2015 में 2 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद इन दोनों टीमों की जगह गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट दो अन्य टीमों को शामिल किया गया। 2016 और 2017 के संस्करण में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। आईपीएल में दो पुरानी टीमों के वापस आने से दर्शकों में भी उत्साह और जोश अधिक देखने को मिलेगा और इसके अलावा कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सीएसके और रॉयल्स के आने से लायंस और पुणे सुपरजायंट के आगे के सफर पर विराम लग जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस पुरानी या अन्य टीमों में लौटेंगे। धोनी के फैन्स के लिए यह खबर बेहद खुश करने वाली होगी।