दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए बैन न सिर्फ प्रोटीज टीम के लिए बल्कि टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। मेहमान टीम को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में रविवार को 211 रन की करारी शिकस्त झेलना पड़ी। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 119 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है क्योंकि अगला टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज रबाडा के बिना चार मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने की तैयारी पर ध्यान देना होगा। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज रबाडा को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। रबाडा ने बेन स्टोक्स को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद आईसीसी ने कठोर फैसला लेते हुए रबाडा पर बैन लगा दिया। एल्गर ने रिपोर्टर्स से कहा, 'रबाडा पर बैन टेस्ट क्रिकेट और प्रोटीज के लिए बड़ा नुकसान है।' रबाडा ने 18 टेस्ट में 25 से कम की औसत से 77 विकेट लिए हैं। एल्गर ने कहा, 'रबाडा हमारे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उनकी लाइन और लेंथ शानदार है और पिछले तीन सालों में उन्होंने सभी प्रारूपों में टीम के लिए उम्दा काम किया है। मेरे ख्याल से क्रिकेट खेल के लिए ये बड़ा नुकसान है।' मैच में टीम की हार के बारे में बात करते हुए एल्गर ने कहा, 'मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आपको अपना भाग्य खुद बनाना पड़ता है। पिछले चार दिनों में हम अपने से इमानदार नहीं थे। कैच छोड़ना, नो बॉल करना, इससे विरोधी टीम को फायदा मिला। मगर हम इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे और दमदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।