भारतीय टीम के इस नए ऑलराउंडर को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बांग्लादेश टूर पर हैं टीम का हिस्सा

शाहबाज अहमद आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे
शाहबाज अहमद आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक ने शाहबाज अहमद को एक बेहतरीन प्लेयर बताया है और कहा है कि देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश टूर पर शाहबाज अहमद का परफॉर्मेंस कैसा रहता है। कार्तिक के मुताबिक जिस तरह से शाहबाज अहमद ने आईपीएल (IPL) में अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया था वैसा ही कारनामा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहरा सकते हैं।

शाहबाज अहमद की अगर बात करें तो उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट लिए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी शाहबाज अहमद का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने छह मैचों में 22.72 की औसत और 4.87 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।

शाहबाज अहमद के ऊपर मेरी निगाहें खासतौर पर होंगी - दिनेश कार्तिक

कार्तिक के मुताबिक शाहबाज काफी स्पेशल प्लेयर हैं और इसी वजह से उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं देखना चाहता हूं कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में किस तरह खेलते हैं। विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद ब्रेक लिया था। इसके अलावा शाहबाज अहमद के ऊपर भी मेरी निगाहें होंगी। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी प्रभावित किया था। अब देखने वाली बात होगी कि यहां पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

अपने अभी तक के करियर में शाहबाज अहमद ने खुद को एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर साबित किया है। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और गेंद के साथ भी आपको स्पिन गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now