BANvAUS, पहला टेस्ट: तमीम इक़बाल और शाकिब की बदौलत मेजबान का सम्मानजनक स्कोर, ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

मीरपुर में आज से शुरू हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में हालांकि मेजबानों ने सिर्फ 260 रन बनाये, लेकिन जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/3 हो गया है और मेहमान टीम पहली पारी में अभी भी 242 रन पीछे हैं। पहले दिन बांग्लादेश की तरफ से तमीम इक़बाल और शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारियां खेली। नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किये और रिची बेनो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वो शेन वॉर्न (708) के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गये हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 10 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम के दो अनुभवी बल्लेबाजों तमीम इक़बाल (71) और शाकिब अल हसन (84) ने चौथे विकेट के लिए 155 रन जोड़कर टीम को संभाला। हालांकि इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन भी नहीं बना पाया और बांग्लादेश की पूरी पारी 78.5 ओवरों में 260 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, नाथन लायन और एश्टन एगर ने तीन-तीन और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और 14 रन तक डेविड वॉर्नर (8) के अलावा उस्मान खवाजा (1) और नाईट वॉचमैन नाथन लायन (0) पवेलियन में थे। स्टंप्स के समय मैट रेंशॉ 6 और कप्तान स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना है कि क्या बांग्लादेश कल पहली पारी में बढ़त लेती है या फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी साझेदारी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि 2006 के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहली टेस्ट सीरीज हो रही है। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया था। हालांकि कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड एशिया में अच्छा नहीं रहा है और बांग्लादेश इसका फायदा उठाना चाहेगी। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 260 (शाकिब अल हसन 84, तमीम इक़बाल 71, एश्टन एगर 3/46, पैट कमिंस 3/63) ऑस्ट्रेलिया: 18/3 (वॉर्नर 8, शाकिब अल हसन 1/3)