बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ने लगातार अटैकिंग एप्रोच अपनाया और परिस्थितियों के हिसाब से नहीं खेले। उनके मुताबिक खिलाड़ियों ने अगर गेम को सम्मान नहीं दिया तो फिर उनके साथ दोबारा ऐसा हो सकता है।
बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हालांकि एक समय बांग्लादेश ने 136 रन तक ही 9 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया अब इस मुकाबले को जीत लेगी। हालांकि 10वें विकेट के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 51 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
टीम इंडिया ने परिस्थितियों के हिसाब से नहीं खेला - अजय जडेजा
अजय जडेजा के मुताबिक टीम इंडिया एक प्लानिंग के साथ उतरी थी कि उन्हें इसी तरह से खेलना है और उन्होंने कंडीशंस के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'आपने पहले से ही ये फैसला कर लिया कि आप इस तरह से खेलना चाहते हैं। ये गेम उतना आसान नहीं है और रोज इसका सम्मान करना होगा। इस गेम की खास बात ये है कि कंडीशंस ही मैच का रुख तय करती हैं। अगर आप गेम का सम्मान नहीं करेंगे तो फिर दोबारा ऐसा ही होगा।'
अजय जडेजा ने आगे कहा 'आप अटैकिंग क्रिकेट खेलने के चक्कर में 15 ओवर पहले ही आउट हो जाते हैं। टीम की सोच में कमी है। अगर आप डिफेंड करते हुए 10 ओवर पहले आउट हो जाते तब तो समझ में आता।'