बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (BAN vs IND) के शुरूआती दो मैच हारकर सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम की पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) की बजाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचने को कहा है।
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज की शुरुआत से जीत का प्रबल दावेदार जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेजबान बांग्लादेश ने अपनी घरेलू परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया और तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने पहला मुकाबला 1 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में, उन्होंने टीम इंडिया को 5 रन से पराजित किया। इससे पहले 2015 में भारतीय टीम को एमएस धोनी की अगुवाई में वनडे सीरीज में शिकस्त सहनी पड़ी थी।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की और कहा कि खिलाड़ियों को आईपीएल में मिलने वाली बड़ी रकम के बजाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में अधिक सोचना चाहिए। उन्होंने कहा,
आईपीएल के बारे में सोचना बंद करो और देश के बारे में सोचो। भारतीय क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है, फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पैसा है, लेकिन आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी पैसा कमा सकते हैं। जब तक आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को महत्व देना शुरू नहीं करते, तब तक इस तरह के परिणाम जारी रहेंगे।
दानिश कनेरिया ने रोटेशन पॉलिसी की भी आलोचना की
पाकिस्तानी स्पिनर ने भारतीय टीम में हो रही रोटेशन पॉलिसी की आलोचना की। उनके मुताबिक बल्लेबाजी लाइन-अप में बल्लेबाज अपने क्रम को लेकर स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने योजना की कमी बताई और कहा कि बांग्लादेश के पास टेस्ट सीरीज जीतने का भी अच्छा मौका है। कनेरिया ने कहा,
बल्लेबाज अपनी पोजीशन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं क्योंकि उन्हें पिछले कुछ महीनों में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है। गेंदबाजी आक्रमण में लगातार बदलाव हो रहा है। कोई उचित योजना या निष्पादन नहीं किया गया है। मुझे नहीं लगता कि कोई योजना है। भारतीय क्रिकेट नीचे चला गया है और बांग्लादेश के पास टेस्ट मैच जीतने का भी बहुत अच्छा मौका है।