बांग्लादेश दौरे के लिए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया गया है। उनादकट की काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगता है कि उनादकट को शायद एक भी मुकाबले में खेलने का मौका ना मिले।
जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में मौका नहीं मिला था। अब 12 साल के बाद एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका ईनाम अब जाकर उन्हे मिला है और बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है। जयदेव उनादकट ने कुछ महीने पहले एक ट्वीट किया था कि डियर रेड बॉल क्रिकेट मुझे एक मौका दीजिए, मैं आपको निराश नहीं करूंगा और अब जाकर उन्हें मौका मिल गया है।
जयदेव उनादकट को खेलने का मौका नहीं मिलेगा - दिनेश कार्तिक
हालांकि दिनेश कार्तिक को लगता है कि भले ही उनादकट को टीम में शामिल किया गया है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम ही है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि उनादकट शायद इस सीरीज में ना खेलें। टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं। इस बात के काफी चांस हैं कि उन्हें सीरीज के एक भी मैच में मौका ना मिले और ये ठीक भी है।'
कार्तिक ने आगे कहा 'फैक्ट ये है कि उनादकट को उनके अच्छे परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है। उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार फिर सफेद शर्ट सौंपी गई है। इसके काफी ज्यादा मायने हैं। उन्होें शायद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी मौका ना मिले क्योंकि शमी और बुमराह वापसी करेंगे लेकिन इससे आगे बढ़ना होगा।'