दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चोटिल होने के बावजूद खेलने को लेकर आई प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद की जबरदस्त बल्लेबाजी
रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद की जबरदस्त बल्लेबाजी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिस तरह से चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त बल्लेबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि रोहित शर्मा ने काफी साहस दिखाया और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।

रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनके स्कैन के लिए हॉस्पिटल जाने की भी खबर आई। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन फिर बड़े शॉट खेले और 28 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़ दिए। अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने पांच छक्के और तीन चौके लगाये लेकिन रोहित के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया - दिनेश कार्तिक

वहीं दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के जज्बे की तारीफ की है। मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा,

रोहित शर्मा ने काफी साहस भरा काम किया। उन्हें स्क्रीन पर देखकर काफी अच्छा लगा। वो टीम के कप्तान हैं और उन्होंने दिखाया कि देश के लिए खेलने के क्या मायने उनके लिए हैं। उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने कोशिश तो काफी अच्छी की लेकिन आखिर में बेहतर टीम ने जीत हासिल की।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज के तीसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं और टीम इंडिया ये सीरीज पहले ही हार चुकी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now