युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इस जबरदस्त कीर्तिमान के बाद एक भावुक ट्वीट किया और अपने दोहरे शतक को लेकर प्रतिक्रिया दी।
इशान किशन जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बैटिंग के लिए उतरे तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो आज रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लेने के बाद जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की। इशान किशन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए। इशान किशन और विराट कोहली ने दूसरे2 विकेट के लिए एक बड़ी भागीदारी की। दोनों ने मिलकर 290 रन जोड़े।
मैं इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा - इशान किशन
इस दोहरे शतक की वजह से ही टीम इंडिया ने बेहद आसानी के साथ ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इशान किशन ने अपनी इस पारी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा,
इस वक्त मेरी जो फीलिंग है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं लेकिन मैं कोशिश करूंगा। जिस तरह से मुझे मैसेज और शुभकामनाएं मिल रही हैं उससे मैं अभिभूत हो गया हूं। ये एक ऐसी पारी है जो मेरे दिल में हमेशा रहेगी। इस दिन को मैं कभी नहीं भूलुंगा। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे।
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर पांचवें ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद इशान किशन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 36वें ओवर में ही 300 के पार पहुंचा दिया था। इशान किशन ने 85 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद 126 गेंदों में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। किशन ने अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।